विश्व पुस्तक मेले में गोरखपुर के लेखक राजल की पुस्तकें होंगी प्रदर्शित
Jan 7, 2026, 12:35 IST
गोरखपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। गोरखपुर के युवा और चर्चित लेखक राजल की विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित 16 पुस्तकें दिल्ली में 10 जनवरी से प्रारंभ हो रहे विश्व पुस्तक मेले में प्रदर्शित की जाएंगी। राजल अब तक 6 मौलिक पुस्तकें लिख चुके हैं, जिनमें राजल नीति – टाइम मैनेजमेंट, राजल नीति – स्ट्रेस मैनेजमेंट और राजल नीति – लोकव्यवहार प्रमुख हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय