मणिकर्णिका घाट काे लेकर भ्रामकता फैलाकर रची जा रही साजिश : जितेंद्रानंद सरस्वती
वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में मणिकर्णिका घाट काे लेकर पिछले कई दिनाें से उपजे भ्रामक बाताें के बीच मंगलवार काे
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने साजिश करार दिया है। उन्हाेंने कहा कि गंगा नदी के किनारे आज जहां शवदाह स्थल बनाने का निर्माण कार्य हो रहा है, यह मणिकर्णिका घाट नहीं है बल्कि जलासेन घाट है।
जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि निर्माण कार्य जलासेन घाट पर चल रहा है। मणिकर्णिका कुंड है और तीर्थ है। जहां चिताएं जल रही हैं वह स्थान जलासेन घाट है। जलासेन घाट को ही मणिकर्णिका घाट बताकर निर्माण कार्यों को रोकने की साजिश हुई है। यहां मणि हटाने के दौरान कुछ मूर्तियां हटी, जो पुनः लगाई जा सकती हैं। यहां कोई मंदिर नहीं टूटा है, लेकिन इसकी आड़ में हिंदू समाज को कुछ लाेग भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद