कानपुर के विकास को नई दिशा देगा गंगा रिवर फ्रंट : रमेश अवस्थी
कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। गंगा रिवर फ्रंट के निर्माण से न केवल कानपुर वासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह परियोजना कानपुर को पर्यटन के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करेगी। भैरव मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर और सरसैया घाट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल भी गंगा रिवर फ्रंट से सीधे जुड़ेंगे, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशेष लाभ मिलेगा। यह बातें शुक्रवार को कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने कही।
जनपद के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने प्रस्तावित गंगा रिवर फ्रंट परियोजना का स्थलीय एवं जलमार्ग से जायजा लिया। इस अवसर पर सेतु निगम, सिंचाई विभाग, कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) एवं लोक निर्माण विभाग के दर्जनों वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद रमेश अवस्थी अधिकारियों के साथ नाव में बने स्टीमर पर बैठकर गंगा नदी के तट का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अटल घाट से लेकर शुक्लागंज तक करीब नौ किलोमीटर लम्बा गंगा रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत अटल घाट, रानी घाट, आनंदेश्वर मंदिर रिवर साइड तथा सरसैया घाट को गंगा रिवर फ्रंट से जोड़ा जाएगा, जिससे धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) छह माह के भीतर तैयार कर ली जाएगी, जिस पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी। परियोजना के विकास का कार्य कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा, जिसमें लगभग दो हजार करोड़ रुपये का कुल व्यय अनुमानित है। तकनीकी निरीक्षण के उपरांत सांसद ने अधिकारियों के साथ गंगा रिवर फ्रंट पर क्रूज संचालन की सम्भावनाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की, जिससे कानपुर में पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। सांसद के इस प्रयास को कानपुर के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जो शहर को विकास, पर्यटन और रोजगार के नए शिखर पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।
इस दौरान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव अभय कुमार पांडेय, मुख्य नगर नियोजन मनोज कुमार, विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता आरपी सिंह, लोक निर्माण विभाग की अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार, सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक बीके सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप