सिक्स लेन राेड के निर्माण से फसलाें का नुकसान, भड़के किसान, आश्वासन के बाद टूटा धरना

 


मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। विकास खंड कोन क्षेत्र के मवैया गांव में सिक्स लेन राेड के निर्माण के दौरान फसल नष्ट किए जाने से आक्रोशित किसानों का धरना-प्रदर्शन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों के बढ़ते आक्रोश और सड़क निर्माण बाधित होने की स्थिति को देखते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं एसडीएम सदर गुलाबचंद ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया। अधिकारियों के तीन दिन के भीतर फसल क्षतिपूर्ति दिलाने के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

बताया गया कि पुरजागीर बाजार से समोगरा तक एनएच-135ए पर सिक्स लेन सड़क व पुल निर्माण परियोजना के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा शुक्रवार को बिना मुआवजा दिए किसानों की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान खेतों में खड़ी मटर और सरसों की तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे किसान आक्रोशित हो उठे। नाराज किसानों ने एकजुट होकर निर्माणाधीन सड़क पर धरना शुरू कर मुआवजे की मांग की।

धरना दे रहे किसानों का आरोप था कि न तो पूर्व में कोई सूचना दी गई और न ही फसल क्षति का मुआवजा तय किया गया। उन्होंने प्रशासन और ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र और एसडीएम सदर गुलाबचंद ने किसानों से बातचीत की और तीन दिन के भीतर फसल क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि यदि तय समय में मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा