स्कॉर्पियो की टक्कर से किसान की मौत, चालक माैके से फरार

 


फिरोजाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक किसान को टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी निर्भय निवासी दिनेश कुमार (45) पुत्र नत्थी लाल खेत पर जा रहे थे। इसी बीच सरायनूर महल बंबा रोड पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मृतक के भाई रामनरेश ने पचोखरा पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। मृतक दिनेश कुमार विवाहित थे और उनके दो बच्चे हैं। वह खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पचोखरा अमित तोमर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़