खेत में सिंचाई कर रहे किसान की जहरीला कीड़े के काटने से मौत

 


महोबा, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में कुलपहाड़ थाना क्षेत्र में खेत पर सिंचाई कार्य कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने जहरीले कीड़े के काटने से मौत होने की आशंका जताई है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बेलाताल चौकी के एसआई रमेश कांत त्रिपाठी ने बताया कि रगौली गांव निवासी किसान लालदिवान पुत्र हरीदास रैकवार

(50) अपने खेत पर सिंचाई करने गया था। खेत में ही जहरीले कीड़े के काटने से किसान अचेत होकर गिर पड़ा। पड़ाेसी खेत वालों ने जब किसान को अचेत देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी जैतपुर में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान की पत्नी राजाबाई व ग्रामीणाें की सूचना पर पुलिस पहुंची। एसआई ने बताया कि मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी