जिलाधिकारी ने सुनी उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
औरैया, 19 दिसंबर (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने आज विकास भवन में जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी लाभकारी योजनाओं का पात्रता के अनुरूप उद्यमियों व व्यापारियों को लाभ दिलाया जाए तथा ऋण से संबंधित पत्रावलियों को बैंक शाखाओं में अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऋण स्वीकृति के उपरांत धनराशि तत्काल लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में बाजार बन्दी दिवस का अनुपालन न होने की शिकायत पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए कि निर्धारित बन्दी दिवस पर सभी प्रतिष्ठान बंद रहें। बिना गहन समीक्षा के किसी भी प्रकार की छूट मान्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि जनपद का उत्पाद घी है, इसके प्रचार-प्रसार और उत्पादन बढ़ाने हेतु घी उत्पादकों के साथ बैठक कराई जाएगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों से प्रतिष्ठानों व मकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, उद्यमी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार