बुंदेलखण्ड में होने वाले विश्व आर्दभूमि दिवस की समय से पूरी करें तैयारी : डॉ. अरूण सक्सेना
पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राज्यमंत्री ने इको-टूरिज्म कार्यों को गति देने के लिए बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में इको-टूरिज्म कार्यों काे समुचित गति दिये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के लिए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ. अरूण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में उप्र वन निगम मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गयी।
मंत्री ने बैठक में वर्चुअल रूप से उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारियों को वन डिस्ट्रिक्ट वन इको टूरिज्म साइट तथा वन डिस्ट्रक्ट वन वैटलेण्ड योजना के तहत प्रत्येक जनपद में कम से कम एक परियोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आगामी 2 फरवरी 2026 को बुंदेलखण्ड जोन में होने वाले विश्व आर्दभूमि दिवस की तैयारी समयान्तर्गत पूर्ण करने आह्वान किया गया।
बैठक में वर्तमान में विभिन्न जनपदों के लिए स्वीकृत परियोजनाओं के क्रियान्वयन, वन विभाग व पर्यटन विभाग के मध्य इको-पर्यटन परियोजनाओं हेतु आपसी समन्वय स्थापित किये जाने एवं क्रियाशील परियोजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अनिल कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अनुराधा वैमुरी एवं प्रबन्ध निदेशक उप्र वन निगम अरविन्द कुमार सिंह, निदेशक पर्यटन के साथ उप्र वन विभाग मुख्यालय पुष्प कुमार के. व उप्र वन निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में समस्त मुख्य वन संरक्षक/वन संरक्षक तथा प्रभागीय वनाधिकारी गणों ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा