लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर डीएम के तेवर सख्त, वेतन रोकने का आदेश

 




सीतापुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सख्त तेवर दिखाते हुए शनिवार को पीएचसी लहरपुर क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर खैरूल्लापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही उजागर होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित चिकित्सक डॉ. प्रीती वर्मा व फार्मासिस्ट अशोक कुमार वर्मा का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका की जांच की। डॉक्टर और फार्मासिस्ट दोनों की गैरहाजिरी सामने आई। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी इस तरह की अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई होगी।

उन्होंने प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर एक माह पूर्व के प्रसव रजिस्टर का गहन अवलोकन किया। रिकॉर्ड में खामियां पाए जाने पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में आवश्यक किटों व अन्य जरूरी उपकरणों की कमी पाए जाने पर नोडल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सभी आवश्यक किटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देना है। ऐसे में बुनियादी सुविधाओं की कमी गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आती है। उन्होंने मरीजों के लिए हैंडवॉश, स्वच्छता सामग्री व अन्य मूलभूत सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि चिकित्सक व कर्मचारी समय से ड्यूटी पर मौजूद रहें, अन्यथा जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई तय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma