विकासात्मक अक्षमता वाले बच्चों के लिए सजाया खेलकूद, क्राफ्ट, प्रतिभा प्रदर्शन का मंच
वाराणसी, 25 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी में सीपी और विकासात्मक अक्षमता वाले बच्चों के लिए कार्य करने वाले शौर्या फाउंडेशन ने मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर वाराणसी के सुसुवाही में शौर्या एकेडमी के प्रांगण में बच्चों के लिए खेलकूद, क्राफ्ट, प्रतिभा प्रदर्शन का मंच सजाया। शौर्या फाउंडेशन के सात वर्ष पूर्ण होने पर हुए आयोजन में निदेशक डॉ अनिमेष कुमार ने कहा कि फाउंडेशन ने मडुआडीह, सारनाथ, रामनगर, वरुणा पार के असक्षम बच्चों के लिए एक आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए सुंदर प्रदर्शन किया है। बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने और प्रतिभावान बनाने के लिए शौर्या फाउंडेशन निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में शौर्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों के अलावा हिमांशु, विवेक, नीता, रितु, राजन, स्नेहा, पंकज, संजय, उमेश इत्यादि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र