पुलिस महानिदेशक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

 




लखनऊ, 24 अगस्त (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन शनिवार को प्रथम पाली का पेपर कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हो रहा है। परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ, यूपी पुलिस की कई टीमें परीक्षा केंद्रों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस महानिदेशक स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को भी डीजीपी ने लखनऊ विश्वविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला