दालमंडी की छह मस्जिदों को किसी भी कीमत पर नहीं लेने देंगे : मोहम्मद यासिन

 


वाराणसी, 13 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में दालमंडी के ध्वस्तीकरण अभियान को लेकर अंजुमन इंतज़ामिया मस्जिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासिन ने कहा कि दालमंडी की गली में छह मस्जिद है और इन मस्जिदों को हम किसी भी कीमत पर नहीं लेने देंगे।

उन्हाेंने कहा कि, जिला प्रशासन जो भी कार्रवाई कर रहा है वह उसे करता रहे। उस सम्बन्ध में जिला प्रशासन कई प्रमाण लेकर चल रहा है। इसके बाद दालमंडी की छह मस्जिदों की ओर प्रशासन नजर उठाएगा तो हम जमीन से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेंगे।

दालमंडी में पुनः आरम्भ हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर मोहम्मद यासिन ने पत्रकारों से कहा कि प्रशासन की दालमंडी की कार्रवाई को लेकर एक रिपोर्ट आनी है, जिसे आगे दाखिल किया जाएगा। आगामी 15 या 16 जनवरी को दाखिल हो जाएगी। जिला प्रशासन को दालमंडी की कार्रवाई को लेकर सही नहीं मानता हूँ। मैं फिर से कह रहा हूं कि मस्जिदों को तोड़ा नहीं जा सकता है। इसको लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद