लिंटर डालते समय हाई टेंशन लाइन छू गई सरिया , करंट से मकान मालिक की मौत

 


फर्रुखाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को निर्माणधीन मकान में जीने का लिंटर डालते समय सरिया हाई टेंशन लाइन छू गई और करंट उतरने से मकान मालिक विशाल मिश्रा की माैत हाे गई।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाव न्यामत खान बेस्ट निवासी विशाल मिश्रा पुत्र कैलाश मिश्रा(40) कोतवाली फतेहगढ़ के रखा तिराहे पर अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। जीने पर लेंटर का कार्य चल रहा था और विशाल नीचे से छत पर सरिया खींच रहा था। उसी दौरान मकान के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजन निजी वाहन से लेकर जिला जेल चौराहे पर एक निजी अस्पताल पंहुंचे । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विशाल दवा विक्रेता थे। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar