गांव से बाहर सड़क किनारे मिला युवक का शव
फर्रुखाबाद, 18 जनवरी ( हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र में दौलतपुर चकई के निकट सड़क के किनारे रविवार को एक युवक का शव मिला। मृतक की शिनाख्त अहलादपुर भटौली निवासी अम्बरीश के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक की माैत कैसे हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस काे ग्रामीणाें से की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि यह व्यक्ति 30 वर्षों से दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल के सामने झोपड़ी डालकर निवास करता था। यह थाना अमृतपुर क्षेत्र के अहलादपुर भटौली का मूल निवासी है। परिजनों ने बताया कि रात्रि लगभग 3 बजे के करीब एक अज्ञात एंबुलेंस चालक ने फोन कर कहा कि अमरीश पुत्र रामशरण उम्र लगभग 45 वर्ष की हालत खराब है। परिजनों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने दोबारा फोन करने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा। आज सुबह दौलतपुर चकई के पास अमरीश का शव पड़े हाेने की जानकारी मिली। हालांकि परिजन अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लग रहे हैं। थाना अध्यक्ष राजेपुर सुदेश कुमार ने बताया कि परिजन अपनी स्वेच्छा से शव घर ले गए हैं। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar