गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। माघ शुक्ल पक्ष की गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां विंध्यवासिनी के धाम में श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही थी। सुबह मंगला आरती के साथ ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक निर्बाध चलता रहा। दूर-दराज से आए भक्तों और साधकों ने मां के चरणों में मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालु प्रातः गंगा घाटों पर स्नान के बाद नारियल, चुनरी, फूल-माला और प्रसाद लेकर मंदिर पहुंचे और कतारबद्ध होकर दर्शन किए। गुप्त नवरात्र के अवसर पर कई साधकों ने मंदिर परिसर में यज्ञ व विशेष अनुष्ठान भी कराए। दोपहर में राजश्री आरती, शाम को संध्या आरती और रात्रि में बड़ी आरती के बाद भी दर्शन-पूजन जारी रहा।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। मंदिर सुरक्षा प्रभारी उदय प्रताप अपने दल-बल के साथ तैनात रहे। प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटेंगरा नाला, मोतीझील मार्ग और रेहड़ा चुंगी पर बैरिकेडिंग की गई है। भीड़ बढ़ने की स्थिति में चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की व्यवस्था भी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा