पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर, इलाज के दाैरान मौत

 


मीरजापुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में शनिवार की देर रात घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। रविवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

राजगढ़ थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि नदिहार गांव में रहने वाला सुनील मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। परिजनों के शनिवार की रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा। घर आने के बाद किसी बात को लेकर पत्नी सीमा (26) से उसका विवाद हो गया। इससे आहत होकर सीमा ने पति को बिना बताए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर सो गई। कुछ देर बाद सीमा की हालत बिगड़ने लगी। परिजन रात 2:30 बजे उसे अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा