संदिग्ध परिस्थियों में लगी आग से गृहस्थी जलकर राख
फर्रुखाबाद, 24 दिसंबर (हि.स. ) । मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डूंगरपुर में आपसी विवाद के बाद शिकायत करने थाने गए परिवार के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
ग्राम डूंगरपुर निवासी रामप्रताप के पुत्र शिवम और पुत्र वधू राधा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए पूरा परिवार कोतवाली पहुंचा। इसी दौरान उनके घर में अचानक आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।
सूचना पर अपराध निरीक्षक मुन्ना लाल यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की। आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। निरीक्षक मुन्ना लाल ने बताया कि आग से भारी नुकसान हुआ है। आग लगना हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा, इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar