वाराणसी पुलिस को मिला कोडीन कफ सिरप के आरोपित शुभम जायसवाल का वायरल वीडियो

 


वाराणसी, 13 दिसम्बर(हि.स.)। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को कोडीन कफ सिरप केस के आरोपित और 25 हजार का इनामी शुभम जायसवाल का सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शुभम जायसवाल फोन से किसी से बातचीत करता देखा जा रहा है।

इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने शनिवार को बताया कि मीडिया के माध्यम से शुभम जायसवाल की एक वीडियो मिली है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और दुबई में किसी होटल की बताई जा रही है। एसआईटी टीम और पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई है।

वाराणसी सहित तमाम स्थानों पर ईडी की छापेमारी के दौरान आरोपित शुभम जायसवाल ने पल पल की जानकारी की। उसके परिवार और संबंधियों के मोबाइल नंबरों की जांच हो रही है, बावजूद शुभम जायसवाल के नंबर को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अभी तक ट्रेस नहीं कर पाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र