कोडीन तस्करी में शेल कम्पनी से 40 करोड़ खपाने वाले पांच लोग गिरफ्तार
वाराणसी, 28 दिसंबर (हि. स.)। वाराणसी में रोहनिया थाना और सारनाथ थाना क्षेत्र से कफ सिरप तस्करी मामले से आरोपित शुभम जायसवाल से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने शेल कम्पनी बनाकर 40 करोड़ के करीब हवाला के धन को खपाया है। कोड वर्ड के जरिए हवाला का खेल चल रहा था, जब एसआईटी टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
एडीसीपी नीतू कात्यायन ने कहा कि वरुणा जोन के रोहनिया थाना से स्वप्निल केशरी, दिनेश यादव और आशीष यादव और सारनाथ थाना से दो लोग विष्णु पांडे और लोकेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पांच लोग ऊंचे दामों पर बिकने वाले कोडीन सिरप के फायदे वाले धन को हवाला के माध्यम से वाराणसी में लेकर आते थे। शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला के धन को सफेद करते थे। इसके सापेक्ष कोडीन सिरप की तस्करी करते थे। इस मामले में प्रमुख आरोपित शुभम जायसवाल की फर्म के इर्द गिर्द पूरा हवाला का काम हो रहा था। शेल कंपनियों के पते से पूरी जानकारी निकाली गई है। मौके पर कंपनियों के कार्यालय को एक कमरे या दुकान से संचालित पाया गया है। पीडी फार्मा को न्यू वृद्धि फार्मा ने अनुभव प्रमाण पत्र दिया है, न्यू वृद्धि फार्मा शुभम जायसवाल की कंपनी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र