मुख्यमंत्री जी ने सुलतानपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया

 


लखनऊ, 29 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सुलतानपुर में दीवार गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव के बड़ा केवटान बस्ती में रविवार देर रात शिव शंकर निषाद के कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई। वहां सो रही दो बच्चियां व दो युवती मलबे में दब गई। गांव वालों की मदद से मिटटी हटाकर दबे लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बच्ची दर्पण (10) और राधिका (08) को मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला