अटलजी के सुशासन के मंत्र को अब आगे बढ़ा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: याेगी आदित्यनाथ
लखनऊ, 25 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना भाषण सिया वर रामचंद्र के जयकारे के साथ शुरू किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज हम सबके लिए गौरव का पल है। इस राष्ट्र प्रेरणा स्थल में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के ही अनुरूप भारत को नई दिशा देने वाले तीन महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। डाॅ. मुखर्जी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंत्र दिया था। उनका वह सपना आज साकार हो रहा है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का मूल मंत्र दिया। अंत्योदय के मूल मंत्र और अटलजी के सुशासन के मंत्र को साकार रूप देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इस राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण कर रहे हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि यह साल अटलजी का जन्मशताब्दी वर्ष है। मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि अटलजी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज वह दिख रहा है। अटलजी ने भारत को जो सुशासन दिया था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उसे आगे बढ़ा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला