जनता जानती है, कौन हैं माफिया पालने वाले लोग : योगी आदित्यनाथ
-मुख्यमंत्री ने किया 137.83 करोड़ रुपये की लागत से बने गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण
गोरखपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सपा सरकार और इसके मुखिया का नाम लिए बिना माफिया से संबंध को लेकर जोरदार शाब्दिक प्रहार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पहचान पर संकट खड़ा करने वाले माफिया को पालने वाले कौन लोग हैं, इसे जनता जानती है। आज आरोप-प्रत्यारोप लगाने वालों की माफिया के साथ फोटो टेलीविजन पर दिखाई दे रही है। वे माफिया से गिफ्ट लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने प्रदेश की पहचान पर बदनुमा दाग लगाया था। उन्होंने हर जिले में माफिया पालकर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया दिया था।
मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार शाम 137.830करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने भाजपा की डबल इंजन सरकार में विरासत, विकास और जन कल्याण के कार्यों का विस्तार से उल्लेख करने के साथ पूर्व की सरकार को विकास की बजाय माफिया को बढ़ावा देने के लिए जमकर घेरा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार कि नीयत खराब थी। उस सरकार में बैठे लोगों ने विकास के पैसे का बंदरबाट किया। परिवार का खजाना भरने के चक्कर में प्रदेश का खजाना खाली कर दिया। उन्हाेंने कहा कि जो लोग परिवार तक सीमित हों, उनसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में यही होता था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब नीयत ठीक हो तो नियंता भी सहयोग करते हैं। सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति से किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं बल्कि रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आठ वर्ष पूर्व गोरखपुर की क्या पहचान थी, यह किसी से छिपा नहीं है। बीमारी, गंदगी, अराजकता, माफियागिरी, बिजली को तरसते लोग, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, यही गोरखपुर की पहचान थी। गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के नाम पर बाहर के लोग हेय दृष्टि से देखते थे। यहां के नागरिकों के समक्ष पहचान का संकट था।
पूर्व की सरकारों में बंद खाद कारखाना आज चल रहा है। रात में यहां की जगमग लाइट नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के नए गोरखपुर का दर्शन कराती है। गोरखपुर एयरपोर्ट से आगे बढ़ते ही एम्स स्वागत करता है। गोरखपुर के जिस बीआरडी मेडिकल कॉलेज को सपा सरकार ने बेचने का प्रयास किया था, आज अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उपचार का नया केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि जिस रामगढ़ताल को लेकर सांसद रविकिशन के ट्वीट पर सपा की तरफ से अभद्र टिप्पणी की गई, वह आज पर्यटन का बेहतरीन केंद्र बन चुका है। जबकि सपा सरकार में रामगढ़ताल अपराध का केंद्र हुआ करता था और यहां गंदगी हुआ करती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार में जहां वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का बोलबाला था, वहीं डबल इंजन सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज दिया। उन्होंने कहा कि पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज था जबकि आज कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, अमेठी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली में मेडिकल कॉलेज हैं। बलिया में भी सरकार मेडिकल कॉलेज देने जा रही है।
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अभिभावक की तरह लोगों को ससीख भी दी। उन्होंने कहा कि भीषण शीतलहर चल रही है, ऐसे ही सर्दी से बचिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और सहायक लोगों में कंबल वितरण करने के साथ रैन बसेरों की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि भीषण शीतलहर में अनावश्यक यात्रा करने से बचें। ऊनी वस्त्र पहनें। किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने जनप्रतिनिधि को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि ठंड लग जाती है तो चिकित्सकीय परामर्श लेने में देर न करें।
अब आने-जाने के लिए अलग-अलग ओवरब्रिज
गोरखनाथ का नया ओवरब्रिज शुरू हो जाने से गोरखनाथ मंदिर मार्ग से होकर आने-जाने वाले राहगीरों को काफी सहूलियत मिलेगी। धर्मशाला-गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर पड़ने वाले लखनऊ-गोरखपुर रेलमार्ग के डोमिनगढ़ व गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य क्रॉसिंग संख्या 162ए पर एक ओवरब्रिज पहले से है। ऐसे में इसके समानांतर एक और ओवरब्रिज बन जाने से यात्रियों को आने-जाने के लिए अलग-अलग ओवरब्रिज से जाने की सुविधा मिल गई है। इस ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर व्यू कटर भी लगाया गया है। इससे ओवरब्रिज के समीप के घरों की निजता बनी रहेगी और उन्हें वाहनों की आवाज भी न्यूनतम सुनाई देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय