आवास चौपाल में गड़बड़ी उजागर, अपात्रता पर भड़के नोडल अधिकारी
मीरजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद अंतर्गत छानबे क्षेत्र के भैदपुर और सिकरा कला गांवों में शुक्रवार को पंचायत भवनों में हुई आवास चौपाल के दौरान आवास पात्रता को लेकर गड़बड़ी सामने आई। बड़ी संख्या में महिलाओं को बिना ठोस आधार के अपात्र घोषित किए जाने पर नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वतः रोजगार रमाशंकर सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को फटकार लगाई।
भैदपुर गांव में चौपाल की अध्यक्षता कर रहीं प्रधान प्रिया पांडेय ने बताया कि सर्वे सूची में 32 महिलाओं के नाम दर्ज थे लेकिन जांच के बाद 22 को अपात्र कर दिया गया। मात्र दस महिलाओं को पात्र बताए जाने पर उपायुक्त ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को वंचित करना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर उन्होंने विधवा माधुरी देवी का मामला उठाया। वह पति की मृत्यु के बाद बच्चों के साथ मड़ई में रह रही है, फिर भी उसे अपात्र कर दिया गया।
उपायुक्त ने सेक्रेटरी को निर्देश दिया कि सभी पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना में तत्काल शामिल किया जाए। साथ ही आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को कुटीर उद्योग के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। सिकरा कला गांव में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता प्रधान राजाराम ने की। इस मौके पर बीडीओ रामपाल, सेक्रेटरी जगदीश सोनकर व राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे और मामलों को सूचीबद्ध कर शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा