चित्रकूट रोडवेज बस स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

 




-रोडवेज कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

चित्रकूट, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से चित्रकूट रोडवेज बस स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उ‌द्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश दिवेदी , रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार पांडेय ने किया।

शिविर में रोडवेज बसों में कार्यरत चालक, परिचालक और सहयोगी स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कर्मचारियों की नेत्र जांच, सामान्य रक्त परीक्षण, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर जांच, एचआईवी परामर्श एवं जांच सेवाएं, टीबी की स्क्रीनिंग, एसटीआई, सिफलिस, हेपेटाइटिस की जांच एवं परामर्श सेवाएं निःशुल्क दी गईं। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ बिलाल,परिवहन निगम के प्रेम लाल सिंह, सुनील कुमार, पंकज पटेल, दुखी राम , नागेंद्र कुमार, सुमेर सिंह, पंकज दीक्षित, रेवती वर्मा, रुचि, दिनेश निगम आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल