फर्रुखाबाद में रजबहे का पानी ओवर फ्लाे हाेकर खेताें में पहुंचा, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

 


-रजबहे की सफाई कराए बिना छोड़ दिया पानी

फर्रुखाबाद, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के तहसील कायमगंज क्षेत्र में रजबहे की सफाई न होने से पानी छोड़े जाते ही सैकड़ों बीघा गेंहू और आलू की फसल जलमग्न हो गई है। वहीं दूसरी तरफ रजबहे का पानी सड़कों पर भर जाने से आवागमन में लोगों को तरह-तरह की दिक्कतें हो रही हैं।

तहसील क्षेत्र के गांव पट्टीया के रहने वाले पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि इस वर्ष सिंचाई विभाग ने रजबहे की सफाई कराए बिना पानी छोड़ दिया। परिणाम यह हुआ कि पानी ओवर फ्लाे होकर पट्टीया, मेहदिया और जोना गांवाें के खेतों में खड़ी आलू, गेंहू, सरसों की फसल जलमग्न हो गई। हालात हाे गई कि मेहदीया की सड़क पर रजबहा बहने लगा।

सिंचाई विभाग की लापरवाही से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रजबहे में छोड़ा गया पानी बंद करा कर सफाई कराई जाए। जिससे अन्य गांवों के किसानों की फसलों को बचाया जा सके। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बताया कि तहसीलदार कायमगंज को भेज कर जांच कराई जाएगी। दोषी व्य​क्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar