अंगीठी जलाकर रूम में बैठे दो गार्ड जहरीली गैस की चपेट में आए, एक की मौत

 


नोएडा, 8 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 48 स्थित एक मकान में सिक्योरिटी में तैनात दो लाेगाें कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए बीती रात रविवार काे अंगीठी जलाकर गार्ड रूम बैठे थे। इसी बीच जहरीली गैस बनने से दोनों बेहाेश हो गए। सिक्योरिटी कंपनी के एक अधिकारी ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक की मौत हो गई। वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज ने साेमवार काे बताया कि सेक्टर 48 के डी ब्लॉक में रहने वाले पिंकी सिंह के आवास पर धीरेंद्र कुमार तथा दिनेश कुमार(42) सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। दाेनाें गार्ड बीती रात कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोहे के तसले में आग जलाकर गार्ड रूम का दरवाजा बंद करके बैठे थे। इसी बीच आग से निकले धुएं के चलते गार्ड रूम में कार्बन डाइऑक्साइड गैस बन गई। जहरीली गैस की वजह से दोनों गार्ड मूर्छित हो गए। सुबह के समय महिला सुरक्षा गार्ड प्रभा कुमारी ड्यूटी पर आई तो उन्होंने दोनों सुरक्षा गार्ड्स को बेहोशी की अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने गार्ड धीरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिनेश का उपचार चल रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजन मौके पर आ गए हैं। शुरूआती जांच में प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गार्ड रूम में कार्बन डाइऑक्साइड बनने के कारण यह घटना हुई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी