गरीबों की जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई बंद हो : सुदामा प्रसाद

 


-आरा के लाेकसभा सांसद सुदामा प्रसाद ने किया गांवाें का दाैर- जेल में बंद पार्टी नेताओं से की मुलाकात

मीरजापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। आरा लाेकसभा से भाकपा (माले) के सांसद सुदामा प्रसाद ने आज मीरजापुर जिले में गरीबों, दलितों और आदिवासियों की जमीन पर पुलिस व वन विभाग द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को तत्काल बंद करने की मांग की है। तेन्दुआ खुर्द, मतवार सहित अन्य गांवों का दौरा करने और जेल में बंद भाकपा (माले) नेताओं से मुलाकात के बाद सोमवार को वासलीगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि पूर्व सूचना के बावजूद जिलाधिकारी द्वारा मुलाकात का समय न दिया जाना गरीबों और कमजोर वर्गों का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग और भू-माफियाओं की मिलीभगत से जंगलों की अवैध कटाई हो रही है और गरीब किसानों की सीलिंग, राजस्व व पट्टे की जमीन को जबरन उजाड़ा जा रहा है। लालगंज, हलिया, तेन्दुआ खुर्द व मतवार क्षेत्रों में खड़ी फसलों को बुलडोजर से नष्ट कर ग्रामीणों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजा गया। प्रेस वार्ता में भाकपा (माले) व सहयोगी संगठनों के कई नेता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा