यूपी बोर्ड : एक परीक्षा केंद्र डिबार, छह और राडार पर

 


-एक केंद्र पर परीक्षार्थी के कापी लेकर भागने को छुपाने पर हुई कार्रवाई

-केंद्र व्यवस्थापक भी नपे, छह केंद्र व्यवस्थापकों को कारण बताओ नोटिस

-संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर केंद्रों कर दिया जाएगा डिबार

प्रयागराज, 04 मार्च (हि.स.)। सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखने पर यूपी बोर्ड के राडार पर छह परीक्षा केंद्र आ गए हैं। आगरा के एक परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी कापी लेकर भाग गया था। केंद्र व्यवस्थापक ने इस घटना को छुपा लिया था। मामला खुलने पर इस परीक्षा को केंद्र डिबार कर दिया गया है। केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यूपी बोर्ड के कमांड रूम को सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी के दौरान छह सेंटरों में असामान्य हलचल दिखी। बारीकी से जांच करने पर अफसरों ने संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सचिव को दी। जांच में दो-दो परीक्षा केंद्र प्रयागराज एवं आगरा के हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने सभी परीक्षा केंद्रों को कारण नोटिस जारी कर दिया है। दो दिन के अंदर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी छह केंद्रों को डिबार कर दिया जाएगा।

बीते दो मार्च को द्वितीय पाली इंटर अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान आगरा के मां चंद्रबली रामजीलाल इंटर कालेज नगला बहरावती में एक परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका लेकर भाग निकला। यह जानकारी आगरा के पर्यवेक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल को अपने स्रोतों से मिली। उन्होंने जांच की तो प्रकरण सही पाया। इस मामले में यहां केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका भी संदिग्ध मिली। केंद्र व्यवस्थापक ने पूरे मामले को छुपा लिया था और परीक्षार्थी के खिलाफ कोई विधिक कार्रवाई नहीं की। पर्यवेक्षक ने पूरे मामले की सूचना बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला को दी। रिपोर्ट में केंद्रव्यवस्थापक को भी इस मामले में संलिप्त बताया गया है। सचिव ने फौरी कार्रवाई करते हुए इस परीक्षा केंद्र को काली सूची में डालते हुए डिबार कर दिया है। केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सोमवार को बोर्ड की तीसरी आंख ने एक-एक करके छह परीक्षा केंद्रों की संदिग्ध हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। इनमें आगरा का रतन समाज इंटर कालेज पनवारी, श्री बालमुकुंद आदर्श इंटर कालेज पनवारी एवं प्रयागराज का आदर्श जनता इंटर कालेज शास्त्री नगर सोरांव एवं शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल इंटर कालेज फूलपुर हैं। इसके अतिरिक्त इटावा का धनीराम शाक्य इंटर कालेज धौलपुर जसवंतनगर एवं अलीगढ़ का डीआरजी इंटर कालेज कुराना है। सचिव ने इन सभी छह परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। दो दिन के अंदर सभी जवाब मांगा गया है। सचिव ने बताया कि इन सभी परीक्षा केंद्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जांच में मामला सही पाए जाने पर सभी काली सूची में डाल दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन