नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मीरजापुर में ब्लैकआउट व मॉकड्रिल

 


- तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क

मीरजापुर, 14 जनवरी (हि.स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को जिले में ब्लैकआउट एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। शासन के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों, सिविल डिफेंस प्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को सायं छह बजे से नागरिक सुरक्षा विभाग, सिविल डिफेंस, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के सहयोग से बीएलजे ग्राउंड महुवरिया में मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व 18 जनवरी को दोपहर एक बजे पुलिस लाइन मैदान में आपदा मित्रों, सिविल डिफेंस, होमगार्ड एवं अन्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ब्लैकआउट के दौरान सायरन बजते ही मॉकड्रिल प्रारंभ होगी और निर्धारित समय तक सड़क लाइटें, घरों व दुकानों की बिजली 15 से 20 मिनट के लिए बंद रहेगी। मॉकड्रिल के माध्यम से नागरिकों को हवाई हमले व आपात स्थितियों से बचाव, प्राथमिक उपचार, अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की जानकारी दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समय से व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा नगर पालिका को बीएलजे ग्राउंड की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं सिविल डिफेंस व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा