एसआईआर में लम्बित गणना प्रपत्रों को पूरा कराने पर भाजपा का जोर

 


कानपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को फार्म-6 भरवा कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। एसआईआर में बीएलओ द्वारा दी गई सूची लेकर बीएलए अभी तक गणना प्रपत्र न जमा करने वाले लोगों के घर जाकर नॉट ट्रेसेबल मतदाताओं को चिन्हित करें और उनका नाम 31 जनवरी तक मतदाता सूची में दर्ज कराएं। यह निर्देश सोमवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने दिए।

भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में प्रदेश महामंत्री, कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय प्रभारी एवं विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता पहुंचे। जहां पर दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को समीक्षा बैठक करी। बैठक में यह तय हुआ कि एक जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची आने के बाद दक्षिण जिले के सभी मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं प्रवासी दो से चार जनवरी तक शक्ति केंद्रों पर जाकर बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर दूसरे जनपद या विधानसभा से ब्याहकर आई बहुओं के फार्म 8 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। इसके अलावा जिन लोगों के नाम ,पता, पिता का नाम, बूथ, वोटर आईडी संख्या में मिसमैच दिखाई दे रहा है ऐसे लोगों को फार्म-8 भरवाएं। प्ले स्टोर पर जाकर ऑनलाइन ECINET मोबाइल ऐप डाउनलोड कर भी अपना नए मतदाता पंजीकरण, नाम, पता, पिता का नाम, संशोधित कर सकते हैं। अपने आवेदन की प्रगति रिपोर्ट, बीएलओ की रिपोर्ट भी देख सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप