स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर
मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के कठेरवा गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन पुत्र स्व. मिठाई की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्छाव गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग74 पर हुआ।
बताया गया कि चंदन अपने साथी नीतेश सिंह पटेल (28) पुत्र राजेश्वर पटेल के साथ बाइक से वाराणसी जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीतेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। चंदन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम करता था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा