तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

 


मीरजापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी–लालगंज मार्ग पर सोमवार को पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सेमरा गांव के मजरा खुटारी निवासी रामदुलारे का 35 वर्षीय पुत्र पप्पू किसी कार्य से दीपनगर जा रहा था। जैसे ही वह कलवारी पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा, सामने से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस घायल को नजदीकी चिकित्सक के पास ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा