भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने वाला हर व्यक्ति हमारा भाई : अंबरीश

 


- आरएसएस शताब्दी वर्ष पर गौरा गांव में विशाल हिन्दू सम्मेलन, उमड़ा जनसैलाब

मीरजापुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को जिगना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित रामलीला मैदान में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंबरीश ने कहा कि भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने वाला हर व्यक्ति हमारा भाई और परिवार का हिस्सा है। सभी को एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए हिन्दू समाज को जातियों में बांटने की साजिश की जा रही है, जबकि अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा हो या महाकुम्भ का स्नान—हर जगह जाति नहीं बल्कि एकजुट हिन्दू समाज ही दिखाई देता है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डॉ. हेडगेवार ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बताया था और चेतावनी दी थी कि यदि हिन्दू कमजोर होगा तो राष्ट्र भी कमजोर होगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही हिन्दू चेतना के नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने गौरवशाली इतिहास और परम्पराओं से जुड़कर चले, तभी जीवन सार्थक होगा।

काशी प्रांत के संचालक एवं पूर्व प्रधानाचार्य अंगराज सिंह ने भारत माता का चित्र और अंगवस्त्र भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। सम्मेलन के संयोजक इंद्र कुमार उर्फ डिंकू सिंह और सह संयोजक मंगला प्रसाद पांडेय ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीतेश सिंह ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा