बाराबंकी से शुरु हुई चार दिवसीय पदयात्रा, समापन पर रक्षामंत्री को सौंपेगे ज्ञापन

 


-बाराबंकी से चलकर लखनऊ होगी समाप्त

बाराबंकी, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी से जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे अहम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धर्म जागरण बाराबंकी के द्वारा चार दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ किया गया । यह यात्रा रामनगर, मसौली , बाराबंकी व मटियारी होते हुए लखनऊ जाकर समाप्त होगी।

आज शुक्रवार को धर्म जागरण बाराबंकी के तत्वाधान व अधिवक्ता अमित अवस्थी एवं सुरेश चंद्र गौतम के संयोजन में आयोजित चार दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ सरयू नदी के तट से पवन जल के साथ पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ किया गया। पदयात्रा के संयोजक अमित अवस्थी के अनुसार देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने जातिवाद के खात्मे के लिए अपने नाम के आगे माता-पिता का नाम लिखे जाने, एक सदस्य से लेकर प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, बंद पड़ी लखनऊ गोंडा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किये जाने एवं जनपद में वंदे मातरम जैसी ट्रेनों के ठहराव को लेकर पदयात्रा शुरू की गई है।

यह यात्रा रामनगर, मसौली, बाराबंकी , मटियारी होते हुए लखनऊ जाकर देश के प्रधानमंत्री मोदी के नाम संबोधित मांग पत्र देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपने के बाद यात्रा का समापन होगा। यात्रा शुभारंभ के मौके पर ग्राम प्रधान राजेश अवस्थी, राम सिंह रावत, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश कुमार पूर्व प्रधान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। यात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी