बार-बेंच के समन्वय से ही मजबूत होगा न्याय तंत्र : जनपद न्यायाधीश
- चुनार तहसील में शपथ ग्रहण समारोह, न्याय आंदोलन को आगे बढ़ाने का आह्वान
मीरजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। चुनार तहसील प्रांगण में मंगलवार को नव युवक अधिवक्ता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन चुनार ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र और विशिष्ट अतिथि सिविल जज ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, महामंत्री रामविलास सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राममूरत यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर न्यायाधीश ने नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का दायित्व अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण होता है। जनता की अपेक्षाओं को अधिकारियों तक और अधिकारियों की अपेक्षाओं को बार तक पहुंचाना न्याय प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का उद्देश्य जनता के बीच विश्वास स्थापित करना है। जनपद में चलाए जा रहे “न्याय आंदोलन” के तहत एनजीओ के माध्यम से ग्रामीण न्यायालय स्थापित कर 25 गांवों के मामलों का निस्तारण कराया गया है। उन्होंने कहा कि “वाद सुलझेगा तो गांव बढ़ेगा।” साथ ही वृद्ध माता-पिता को उनके बच्चों से न्याय दिलाने की पहल की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सीजीएम राहुल सिंह, डीजीसी आलोक कुमार राय, तहसीलदार इवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार संजय सिंह, ज्योति सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद प्रसाद त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह एवं अभिषेक सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा