बांदा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुनाएंगे हनुमान कथा, मंत्री व भाजपा नेता आमंत्रित

 


-16 से 20 जनवरी 2026 तक बांदा के मवई बाईपास चौराहा पर हाेगा आयाेजन

- आयाेजन में मंत्री और भाजपा के नेता होंगे शामिल

बांदा, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आयोजित होने जा रही ‘श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार’ को लेकर उत्साह है। इस आयोजन में कई मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों एवं संतजनों की सहभागिता हाेगी । यह पांच दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव 16 से 20 जनवरी 2026 तक बांदा के मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित होगा।

हनुमान कथा के प्रमुख आयोजक एवं बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तथा संत समाज से आत्मीय शिष्टाचार भेंट कर सभी को इस दिव्य आयोजन के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। इस क्रम में उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भईया’ सहित अनेक जनप्रतिनिधियों से भेंट कर आमंत्रण दिया। साथ ही अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमान गढ़ी के संत राजूदास जी महाराज से भी भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में आने का आग्रह किया।

बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह शुक्रवार को बताया कि यह पांच दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव 16 से 20 जनवरी 2026 तक बांदा के मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित होगा। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में हनुमंत चरित्र का भावपूर्ण व प्रेरक वाचन किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की चेतना को सुदृढ़ करना, बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना तथा युवाओं को अपनी संस्कृति, परंपरा और संस्कारों से जोड़ना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह