बलिया में स्वामी सहजानंद की प्रतिमा हटाने के विरोध में किसान, एडीएम को दिया ज्ञापन

 


बलिया, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के भरौली में गंगा नदी पर बन रहे तीसरे पुल को जोड़ने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड गोलंबर की जद में आ रहे सहजानंद सरस्वती पार्क एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा को अन्यत्र हटाने की तैयारी से स्थानीय लाेगाें और किसानाें में भारी रोष है। सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को गड़हा विकास मंच के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर एडीएम नमामि गंगे को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देते समय किसानों ने एडीएम से कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा में हमारी गहरी आस्था है। किसान स्वामी जी को अपना भगवान मानते हैं। स्वामी जी की प्रतिमा के सामने देश की बड़ी बड़ी राजनीतिक हस्तियां नतमस्तक होती रही हैं। ऐसे में अगर प्रतिमा को कहीं हटाया गया तो हमें दुख होगा। अगर शासन हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करता है तो हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिरोध करेंगे। उस दौरान हुई किसी भी अनहोनी की समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में चन्द्रमणि राय, विभव शंकर ठाकुर, वंश नारायण राय, बिजेंद्र राय, डॉ. विमलेश राय, हिमांशु राय, अरुण राय, प्रशांत राय, सौरभ सिंह रानू, कमल देव सिंह, विनोद राय, शिवनारायण राय, जितेन्द्र राय व रामजी राय आदि मौजूद रहे।---------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी