औरैया में बनेगा ओएस्टर मशरूम हब, बच्चों के मिड-डे मील में शामिल होगा मशरूम
- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने की बैठक
औरैया। , 22 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मशरूम उत्पादक समूहों की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर बैठक की। बैठक में जिले में ओएस्टर मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने और एक समर्पित मशरूम हब स्थापित करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने ओएस्टर मशरूम हब की स्थापना के लिए लगभग दो बीघा भूमि एक सप्ताह के भीतर आवंटित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इससे उत्पादन, प्रशिक्षण, भंडारण और विपणन को एकीकृत मंच मिलेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों में मिड-डे मील योजना के तहत सप्ताह में एक दिन मशरूम शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को संतुलित और प्रोटीनयुक्त पोषण मिलेगा, साथ ही स्थानीय मशरूम उत्पादकों को स्थायी बाजार उपलब्ध होगा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि जिन विद्यालयों में सब्जी-रोटी का मिड-डे मील दिया जाता है, वहां सब्जी के रूप में मशरूम की सब्जी परोसी जाएगी। इससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के साथ-साथ स्थानीय उत्पादन की खपत भी सुनिश्चित होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला उद्यान अधिकारी, समिति सचिव रीना पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी, मशरूम उत्पादक समूहों के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार