विधायक खेल स्पर्धा सदर औरैया का शुभारंभ, पहले दिन कई प्रतियोगिताएं संपन्न
औरैया, 29 दिसंबर (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक खेल स्पर्धा सदर औरैया का शुभारंभ प्रथम दिवस जनता इंटर कॉलेज के स्टेडियम अजीतमल में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रजनीश पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय द्वारा किया गया।
पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी एवं खो-खो की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। वॉलीबाल सब जूनियर वर्ग में बीसलपुर की टीम विजेता तथा सेंगनपुर की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में बिधूना की टीम ने विजय प्राप्त की। खो-खो बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज की टीम ने गोहानी खुर्द को पराजित किया। 100 मीटर दौड़ में अनुराधा प्रथम, सपना द्वितीय एवं दीप्ति तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर में सृष्टिराज, 400 मीटर में वंदना और रामजी तथा 1500 मीटर में मनीष विजेता रहे। लंबी कूद में घनश्याम, टिंकू एवं अंकित ने स्थान प्राप्त किया। एक अन्य कबड्डी प्रतियोगिता में बेरी धनकर की टीम विजेता एवं गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग, खेल संघ, प्रांतीय रक्षक दल एवं निर्णायकों का सराहनीय योगदान रहा। कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं 30 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएंगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार