जिलाधिकारी औरैया ने की पीएम आवास योजना की समीक्षा, सर्वे करने के दिए निर्देश

 


औरैया, 02 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आवास प्लस सर्वे-2024 के अनुसार शासन द्वारा पुनः सत्यापन हेतु प्रेषित लाभार्थियों का सत्यापन एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बैठक में जॉब कार्ड सीडिंग में अवशेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराने और पूर्व वर्षों में आवंटित आवासों के लंबित प्रकरणों का शासनादेश में निहित प्रावधानों के अनुसार निस्तारण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना निदेशक, डीआरडीए को निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों पर लाभार्थियों का विस्तृत विवरण स्पष्ट रूप से अंकित कराया जाए।

इसके अलावा जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को समस्त योजनाओं से आच्छादित करने और विमुक्त जाति से संबंधित लोगों का प्राथमिकता सर्वे कर 10 जनवरी तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरेश कुमार सोलंकी, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य और समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार