बच्चे अटल जी की तरह माता पिता का नाम करें रोशन-अरुण मिश्रा

 






-छात्र जीवन से ही होनहार थे अटल जी -अरुण मिश्रा

सीतापुर , 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में शुक्रवार को ब्लाक खैराबाद अर्न्तगत कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मखुवापुर में प्रार्थना सभा के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा ने अटल जी के व्यक्तित्व पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में जाने से पहले अटल छात्र जीवन से ही होनहार थे । बुद्धि के तेज व निर्भीक अटल ने स्कूल, कालेज में मन लगाकर पढ़ाई पूरी की,किसी भी कार्य को वे मन लगाकर किया करते थे। अटल छात्र जीवन में अपनी क्लास में अपनी बातों से सभी को प्रभावित करते थे।

प्रधानाचार्य अरुण मिश्रा ने अटल के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रहते उन्होंने बिना किसी दवाब के परमाणु परीक्षण कर दुनिया में भारत की शक्ति का एहसास कराया। उन्होंने, गाँव-गरीब किसान की चिंता करते हुए कारगिल युध्द के समय पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक अमिताभ अवस्थी, मोहम्मद हसीब, हर्ष कुमार राहुल कुमार, अश्वनी कुमार शुक्ला, नीरज कुमार त्रिपाठी, कमल किशोर, गोवर्धन सिंह यादव, अभिषेक कुमार, भगवती , करुणा शंकर मिश्र, रजनीश कुमार, मखाना देवी, रूबी देवी सहित छात्र-छात्राओं ने अटल के जीवन से जुड़े विषयों पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma