उप्र एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट ने किया आईएएस वैभव आनंद का सम्मान

 










- यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले वैभव आनंद शर्मा को मिली थी 58 वीं रैंक

मुरादाबाद, 01 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट (उपज) की मुरादाबाद इकाई ने मुरादाबाद का गौरव बने आईएएस वैभव आनंद शर्मा को बुधवार को सम्मानित किया। हाल ही में यूपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था जिसमें उत्तीर्ण हुए मुरादाबाद निवासी वैभव आनंद शर्मा को 58 वीं रैंक प्राप्त हुई थी।

उपज के जिला अध्यक्ष हरी प्रकाश शर्मा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में आईएएस वैभव आनंद शर्मा का सम्मान किया गया। इस मौके पर वैभव शर्मा के माता-पिता भी उपस्थित रहे। आईएएस वैभव शर्मा को उपज का प्रतीक चिन्ह कलम रूपी ट्रॉफी, तिरंगा पटका, फूल माला, बुके, कलम से उनका सम्मान कर कृतज्ञता प्रकट की गई तथा उनकी माता-पिता को भी इस कड़ी में शामिल कर उनको पुत्र की इस उपलब्धि पर गदगद होने का अवसर प्रदान किया। उपज के सम्मानित सदस्यों को नए कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का परिचय कराया गया।

समारोह में अपने विचार प्रकट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा ने एक शेर पड़ते हुए कहा कि सम्मान समारोह एक गर्व का पल होता है, जब कोई भी अपनी मेहनत और परिश्रम का फल प्राप्त करता है। समारोह का आरंभ उपज के महामंत्री कुमार देव द्वारा किया गया।

आईएएस वैभव शर्मा एवं उनके परिजन समेत उनकी मां ममता शर्मा, पिता आनंद शर्मा, उनकी पत्नी उनके ताऊजी ताई जी व नानी जी को महत्वपूर्ण अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान की कड़ी में संगठन सचिव ओ पी रोड़ा, वरिष्ठ सम्मानित सदस्य उपज, ने उनको बुके देकर, गले मिलकर आशीर्वाद दिया और सभा को हर्ष की अनुभूति कराई।

इस मौके पर वैभव आनंद शर्मा के पिता डा. आनंद प्रकाश शर्मा, माता ममता शर्मा, दिनेश, अभिषेक, एसपी शर्मा, डा. अभिषेक, ओपी रोड़ा, सतेंद्र अग्रवाल, विमल कुमार विश्नोई, प्रेम प्रकाश सक्सेना, सौरभ पूठिया, सुहैल, मोनू शर्मा व घर की महिलाओं सहित 3 दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन