एआरटीओ ने गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

 




महोबा, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवारी को उपसंभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ने मोटर साइकिल एवं कार चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। एआरटीओ ने वाहन चालकों को नशा करके वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी है।

शुक्रवारी को एआरटीओ दयाशंकर ने जनपद मुख्यालय स्थित राठ चुंगी , झलकारी बाई तिराहा समेत अन्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजनमानस को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस दाैरान उन्होंने गुलाब का फूल देकर बाइक चालकों को सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट पहनने की अपील करते हुए जागरूक किया है।

इस दौरान एआरटीओ ने कहा कि आपके अपनों को घर पर आपका इंतजार होता है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित अपनी यात्रा पूर्ण करें। इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह समेत प्रवर्तन एवं यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी