नववर्ष के स्वागत में विंध्यधाम में श्रद्धा का सैलाब, होटल-गेस्ट हाउस फुल

 




मीरजापुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष के स्वागत में मां विंध्यवासिनी के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी नए साल की शुरुआत मां के चरणों में करने के लिए बुधवार शाम से ही विंध्यधाम पहुंचने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए क्षेत्र के होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस पूरी तरह फुल हो चुके हैं।

नववर्ष के मद्देनजर तीन जनवरी तक मां विंध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श की सुविधा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मंदिर परिसर और आसपास की दुकानें सजने लगी हैं। अनुमान है कि नव वर्ष के पहले दिन लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। दर्शन-पूजन की व्यवस्था मजिस्ट्रेटों की निगरानी में की जाएगी। मेला क्षेत्र को तीन जोन और 21 सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है, जो 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक प्रभावी रहेगी।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। दो सीओ, छह निरीक्षक, 15 दरोगा सहित कुल 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। महिला कांस्टेबल, पीएसी और यातायात पुलिस की भी व्यवस्था की गई है। परिक्रमा पथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए तीन मार्ग—वीआईपी मार्ग, तीर्थ पुरोहित मार्ग और आम दर्शनार्थियों के लिए बैरिकेडिंगयुक्त मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

नववर्ष के आगमन पर जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर व गंगा घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कड़ाके की ठंड को देखते हुए गंगा घाटों, परिक्रमा पथ, रैन बसेरों और प्रमुख चौराहों पर अलाव, हीटर व ब्लोअर की व्यवस्था की गई है। पक्का घाट, दीवान घाट, अखाड़ा घाट सहित अन्य घाटों पर बैरिकेडिंग और महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के टेंट लगाए गए हैं। नगर पालिका द्वारा मंदिर से लेकर घाटों और प्रमुख मार्गों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नववर्ष पर विंध्यधाम भक्तिमय और सुव्यवस्थित नजर आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा