माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा में छाेड़ा जाए पर्याप्त जल : विधायक
कानपुर, 14 जनवरी (हि.स)। यदि गंगा में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ा गया, तो श्रद्धालु घाट पर स्नान नहीं कर पाएंगे। जल छोड़े जाने पर ही गंगा घाट तक आ सकेगी। माघ मेला जैसे पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर गंगा में जल छोड़े ताकि श्रद्धलुओं को मायूस होकर न लौटना पड़े। यह बातें बुधवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कही।
आर्यनगर विधानसभा सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने माघ मेला मास में श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले स्नान को लेकर सरसैया घाट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि घाट तक गंगा का जल नहीं पहुंचा है और नदी घाट से काफी दूर बह रही है, जिससे स्नान की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। एमएलए ने इस स्थिति पर शासन और प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि माघ मेला के दिन गंगा स्नान करना काफी शुभ माना जाता है लेकिन यहां तो जल ही नहीं है। ऐसे में यहां पर आने श्रद्धलुओं का क्या होगा?
विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप