पूर्णिमा व माघ मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम व डीआईजी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
मीरजापुर, 02 जनवरी(हि.स.)। पूर्णिमा पर्व एवं प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों तथा मीरजापुर, विन्ध्याचल व मीरजापुर-चील्ह मार्ग से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व उप पुलिस महानिरीक्षक सोमेन वर्मा ने शुक्रवार को मीरजापुर रेलवे स्टेशन, विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन, नटवा तिराहा, अटल चौराहा सहित गैपुरा मार्ग से जिगना के पास मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग स्थित पाली बॉर्डर तक भ्रमण कर प्रमुख मार्गों व चौराहों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने विन्ध्याचल मंदिर परिसर सहित विभिन्न मार्गों का जायजा लेते हुए दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, घाटों व गलियों में प्रकाश व्यवस्था, अलाव तथा साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसके बाद अधिकारियों ने विन्ध्याचल से जिगना पाली बॉर्डर तक मार्गों का निरीक्षण कर प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की और सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पूर्णिमा पर्व के अवसर पर मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा