बाइक से गिरकर महिला की मौत

 

अमेठी, 13 दिसंबर (हि.स.)। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौरीगंज रोड के पास शनिवार को चलती बाइक से अचानक गिरने के कारण महिला के सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

कोतवाल विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कुर्मी का पुरवा मजरे निवासी सदानंद की पत्नी रेनू देवी (38) भाई के साथ पूरे ताज में आयोजित एक पारिवारिक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से घर लौट रही थी। गौरीगंज रोड पर अचानक संतुलन बिगड़ने से वह चलती बाइक से गिर पड़ी और सड़क पर सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

कोतवाल विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा बाइक से गिरने के कारण हुआ है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी