एबीवीपी ने कॉर्डियोलॉजी में युवाओं काे ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’ से कराया अवगत
कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कानपुर उत्तर जिले द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एलपीएस कॉर्डियोलॉजी में स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम (स्क्रीन टाइम घटाओ, गतिशील टाइम बढ़ाओ) विषय पर मंगलवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मोबाइल और स्क्रीन की लत से बाहर निकालकर शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक रूप से सक्रिय जीवनशैली की ओर प्रेरित करना रहा।
कानपुर प्रांत के प्रांत सहसंगठन मंत्री तरुण बाजपेयी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा अत्यधिक स्क्रीन टाइम के कारण शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि युवा अपने समय का सदुपयोग करते हुए खेल, योग, व्यायाम और रचनात्मक गतिविधियों को जीवन का हिस्सा बनाएं।
जिला संगठन मंत्री उपेंद्र चक ने कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी विचारों और वचनों को चरितार्थ करते हुए युवाओं को आत्मनिर्भर, अनुशासित और राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनने का संदेश दिया। उपस्थित विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरक बताया और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। आयोजन सफल और सार्थक रहा।
कार्यक्रम में प्रवासी के रूप में कानपुर प्रांत के प्रांत सह संगठन मंत्री तरुण बाजपेयी एवं जिला संगठन मंत्री उपेंद्र चक की उपस्थिति रही। इसके साथ ही प्रथमेश, ओम नारायण, समीर सहित एलपीएस कॉर्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा तथा प्रांत मेडिविजन के प्रांत सहप्रमुख डॉ. संदीप गौतम भी मंच पर उपस्थित रहे। उत्तर जिले के जिला संयोजक प्रथमेश की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप