तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की माैत, शव रखकर सड़क जाम करने पर पुलिस से झड़प
मीरजापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाजार से घर जा रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराकर यातायात बहाल कराया।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के जसोवर पहाड़ी निवासी श्रीनाथ प्रजापति का 42 वर्षीय बेटा महेश कुमार बाइक से बाजार गया था। बाजार से घर वापस जा रहा महेश अभी मुहकोचवा के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि महेश की मौके पर ही मौत हो गई और भागने के चक्कर में चालक ट्रक को आगे बढ़ा दिया जिससे मृतक की बाइक काफी दूर तक ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक पर ईंट-पत्थर चलाकर जमकर तोड़फोड़ की। ट्रक में तोड़फोड़ करने वालों को पकड़ने को लेकर पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच झड़प भी हो गई। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला और कटरा प्रभारी बैद्यनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया। काफी देर तक सड़क जाम रहने से आवागमन बाधित रहा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा