बरेली में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
Dec 18, 2023, 13:54 IST
बरेली, 18 दिसम्बर (हि.स.)। मोटरसाइकिल से अपनी बहन से मिलने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाफिजगंज थाना के लभेड़ा निवासी मोहम्मद आकिब अपनी बड़ी बहन से मिलने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मीरगंज के चुरई गांव जा रहा था। विलय धाम पर किसी अज्ञात वाहन ने उसके वाहन में टक्कर मार दिया, जिसमें आक़िब की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/बृजनंदन